भारत एक ऐसा देश बन गया है जो कि बहूत तेजी से अपना विकास कर रहा है, भारत के राज्यों में भी बहुत तेजी से विकास कार्य हो रहे है| हर राज्य अपने आप में विकास कर रहा है हर जगह कुछ सालो में बहुत विकास हो रहा है चाहे वो शिक्षा का क्षेत्र हो या कोई भी हर राज्यो में धीरे-धीरे अच्छी सुविधाएं मिल रही हैं किंतु पहाडी राज्यो में चिकित्सा की हालत एसी ही है पहले दूर दूर इलाको में सड़के नही थी और आज अस्पतालों में डॉकटर नही हैं| पहाड के अस्पतालो को रेफर सेंटर बनाया हुआ है अगर कहीं डॉकटर है भी तो वो मरीज के साथ बस प्रयोग करता|
पहाड में जहाँ देखो वहाँ अस्पतालों की हालत ऐसी ही है| हर जगह एसी स्थिती देख कर पलायन और तेजी से बढ़ रहा है पिछडे जिलों में बस अस्पताल ही है उसमें डॉकटर नही है| कई जाने इस वजह से भी जाती है कि ठीक समय में उपचार नहीं मिलपाता जिससे हालात मरीज की और बिगड़ जाती है| यहाँ उन्हें इलाज नही मिलता तो वह बडे शहरो के अस्पताल में जाते है लेकिन वहाँ उनका बस शोषण होता है उनकी मजबूरी का फायदा उठाया जाता है | और पहाड में डॉकटर आना नही चाहते क्योंकि यहाँ उन्हे रहना ही नही है| उन्हे बडे शहरो में जाकर के सबसे ज्यादा पैसा कमाना है|
आज के समय में कोई किसी की मदद न करके फायदा उठाता है | आज कहीं अगर डॉकटर है तो वहाँ से भी मरीज को रेफर किया जाता है और जहाँ नहीं है वहाँ ज्यादा परेशानियो को झेलना पडता है|
अगर सही समय पर सही सुविधा मिले तो पलायन भी धीरे धीरे कम होगा|
Tuesday, 24 April 2018
अस्पतालो की बुरी दशा
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Uttarakhand
रूद्रनाथ, Rudranath Trek
रूद्रनाथ एक एेसी जगह है जहाँ पहुँच कर एेसा लगता है कि मानो स्वर्ग में पहुँच गए हों.... रूद्रनाथ मंदिर तृतीया केदार में आता है 18 किमीं ...

-
Tehri State :- Tehri state came into existence on 29th December 1815 at the confluence of Bhagirathi & Bhilangana Rivers. T...
-
उत्तराखण्ड को देवभूमि कहा जाता है क्योंकि यहाँ देश के सबसे पवित्र स्थल मौजूद है| उत्तराखण्ड़ में धर्मनगरी हरिद्वार, ऋषिकेश, बद्रीनाथ, केदारन...
-
भारत एक ऐसा देश बन गया है जो कि बहूत तेजी से अपना विकास कर रहा है, भारत के राज्यों में भी बहुत तेजी से विकास कार्य हो रहे है| हर राज्य अपन...
No comments:
Post a Comment